रांची।
रातू थाना क्षेत्र के कमड़े चाणक्यपुरी से अपराध की योजना बनाते तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अपराधियों में रांची का विकास मुंडा और रोहित सिंह व पलामू का ऋषिकांत उपाध्याय शामिल है। इनके पास से पुलिस ने एक रिवाल्वर , एक पिस्टल व एक कट्टा सहित 21 जिंदा कारतूस और 4 मोबाइल बरामद किए है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने शनिवार को प्रेसवार्ता में बताया कि शुक्रवार की रात चाणक्यपुरी स्थित अनिता देवी के घर में अपराधकर्मी किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थें। इसकी जानकारी एसएसपी सुरेंद्र झा को मिली थी। जिसके बाद गठित पुलिस टीम ने चिन्हित मकान में छापेमारी कर तीनों अपराधियों को खदेड़कर धर दबोचा। पकड़े गए अपराधियों की तलाशी लेने पर हथियार व गोली बरामद हुए। एसपी ने बताया कि पकड़े गए अपराधी अनिता देवी के मकान में किराए पर रह रहे थें। पकड़े गए अपराधकर्मी व्यवसायियों से रंगदारी मांगने की योजना बना रहे थें। छापेमारी दल में रातू थाना प्रभारी अभाष कुमार, एसआई रंजय कुमार व सशस्त्र बल के जवान शामिल थें।