WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
Chatra: सदर थाना क्षेत्र के छोटकी देवरिया इलाके में बीते 15 मार्च को 17 वर्षीय नाबालिग युवती की गला रेतकर की गई हत्या मामले से पुलिस ने 24 घण्टे में पर्दा उठा दिया है। मामले के उद्भेदन को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने घटना के मुख्य आरोपी मृतिका के प्रेमी अनमोल पांडेय समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कांड में प्रयुक्त खून लगा चाकू, घटना के दौरान अभियुक्त द्वारा पहना गया कपड़ा, मृतिका का खून सना दुपट्टा, मृतिका का टूटा हुआ मोबाइल एवं कवर, घटनास्थल से खून लगा मिट्टी व अभियुक्तों का विभिन्न कंपनियों का तीन मोबाइल फोन भी जप्त किया है।
शुक्रवार को सदर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि प्रेम प्रसंग में पुराने विवाद से नाराज मृतिका के प्रेमी अनमोल पांडेय ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया था। उन्होंने बताया कि मुख्य अभियुक्त ने गांव के दो अन्य युवकों अमित पांडेय और राजदीप पांडेय से साथ मिलकर नाबालिग की हत्या की। उन्होंने बताया कि अन्य दोनो युवकों का मृतिका के परिवार के साथ लंबे समय से भूमि विवाद चलता आ रहा था। इस बात से दोनो मृतिका और उसके परिवार से नाराज चल रहे थे।
आपको बताते चले कि नाबालिग युवती अपने गांव देवरिया में आयोजित सहेली की शादी समारोह में शामिल होने की बात कह कर घर से निकली थी। शादी की देर रात उसके प्रेमी ने उसे फोन करके मिलने के बहाने घर से दूर सुनसान जगह पर बुला लिया। बुलाने के पश्चात दोनों में प्रेम संबंध को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते मामला बढ़ गया और प्रेमी अनमोल ने दोनो दोस्तों के साथ मिलकर प्रेमिका की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी और यूवती के शव को खेत में फेंककर मौके से फरार हो गए।
ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी सुलझाने में पुलिस ने टेक्निकल टीम का सहारा लिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रोफेशनल तरीके से डॉग स्क्वायड, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट एवं तकनीकी शाखा के सहयोग से घटना स्थल का डिटेल्स लिया। परिजनों के फर्द बयान और टेक्निकल टीम के इनपुट के आधार पर पुलिस ने साक्ष्य एकत्रित कर हत्या की गुत्थी सुलझा ली। ज्ञात हो मृतिका के पिता भुनेश्वर पांडेय ने पुलिस को दिए बयान में भी इन हत्यारों पर शक जाहिर किया था।इस सम्बंध में पूर्व में
सदर थाना कांड संख्या 59/23 के तहत मामला दर्ज किया गया था। गठित एसआईटी में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक मनोहर करमाली, एसआई बीना कुमारी व निरंजन कुमार समेत सशस्त्र बल व तकनीकी शाखा के जवान शामिल थे।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now