पलामू। लेस्लीगंज पुलिस ने शुक्रवार को ब्रांडेड सामानों कि नकली पैकिंग बनाकर सप्लाई करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक को धर दबोचा । गिरफ्तार शख्स नंदू साहू के घर से पुलिस ने विभिन्न ब्रांडों के नकली उत्पाद बनाए जाने वाले कई सामग्री भी जबकि है। जिसमें पैकिंग मशीन रैपर एवं केमिकल शामिल है। नंदू साहू की गिरफ्तारी टाटा कंपनी के मुंबई से आए मैनेजर की शिकायत के बाद उसकी निशानदेही पर की गई है। बरामद सामग्रियों में टाटा गोल्ड चाय, टाटा प्रीमियम के 1630 भरा हुआ पैकेट एवं हजारों टाटा गोल्ड टाटा प्रीमियम एवं रैपर हार्पिक के सैकड़ों भरा हुआ एवं खाली डब्बे, तेल एवं गुलाब जल भरा एवं खाली शीशी एवं लगभग 50 लीटर केमिकल, दो बाेरा नकली चाय सहित कई अन्य खाद्य पदार्थ जब्त की है। इस बाबत पुलिस मामला दर्ज कर अन्य जगहों पर भी छापेमारी कर रही है। कंपनी के मैनेजर ने बताया की नकली उत्पादों को पलामू में कई जगहों पर तैयार कर इसे खपाया जाता था।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now