कोडरमा। तिलैया पुलिस ने ब्लैक मनी को व्हाइट करने व डबल राशि देने का झांसा देकर नालंदा के एक व्यक्ति से 14 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में दो को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अरोपियों में गयानंद पासवान व संजय मिश्रा उर्फ लक्ष्मी कांत सिंदुर हजारीबाग निवासी शामिल है। गयानंद की गिरफ्तारी पश्चिम बंगाल के हाबड़ा से की गई है। जबकी संजय मिश्रा को उसके हजारीबाग स्थित घर से गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से पुलिस ने 7.5 लाख रुपए नगद सहित पांच सौ के नोट साईज का कागज का कटिंग किया 12 बंडल एटीएम, पास बुक, अलग-अलग नाम के आधार कार्ड व मोबाइल बरामद किया गया है।
जानकारी अनुसार ठगों के द्वारा मंत्री के ब्लैक मनी को व्हाइट करने व डबल राशि देने का झांसा देकर नालंदा निवासी गौरव रंजन से गिरोह के सदस्यों ने 15 जुलाई को ठगी की थी। इसे लेकर 25 जुलाई को थाने में मामला दर्ज कराया गया था। पीड़ित की ओर से पुलिस को दिए आवेदन में कहा गया था कि उनके एक जान-पहचान के आदामी के द्वारा उन्हें झांसा में लेकर ठगी की गई । जिसने कहा था कि जितना देगें उसका डबल मिलेगा।
जिसके बाद वे 14 लाख रुपया देने के लिए तैयार हो गए। ठगों ने उन्हें कोडरमा रेलवे स्टेशन बुलाया था, जहां पर वह अपनी मां के साथ 15 जुलाई को स्वीफ्ट कार से पहुंचे थें। यहां पहुॅचने पर ठगों ने उन्हें ब्लॉक रोड स्थित एक मकान में ले जाकर नोटों का बंडल दिखाकर पैक करके उनके कार में रखवा दिया। ठग उन्हें छोड़ने चाराडीह तालाब तक गए। इस दौरान उन्होने 1400000 रुपया का दो बैंक खातों में आरटीजीएस कर दिया। इसी दौरान ठग गिरोह के अन्य सदस्य वहां पुलिस के वेश में अन्य गाड़ी से आए और उनकी कार को रोककर ठग संजय मिश्रा के साथ मारपीट करते हुए अपनी गाड़ी में बैठा लिया और उन्हें वहीं छोड़ दिया। बाद में ठग गिरोह के द्वारा बताया गया कि मामला पुलिस का हो गया है। आपको 28 लाख की राशि मिल जाएगी। लेकिन उन्हें पैसा नही मिला
इस मामले में एसपी कुमार गौरव की ओर से एक टीम का गठन किया था। टीम को गयानदं के हाबड़ा में होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद टीम ने हाबड़ा पहुॅचकर आरोपी काे गिरफ्तार कर लिया। टीम में थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह के अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थें।