Ramgarh News:-झारखंड से दिल्ली तक गांजे की तस्करी करने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है। रामगढ़ एसपी अजय कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गांजा की तस्करी करने जा रहे दो युवक को 25 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। प्रेस कॉंफ़्रेंस कर एसपी ने बताया की गुप्त सूचना मिली थी कि दो युवक रांची से गांजा लेकर पतरातू आने वाले हैं। सूचना के बाद पतरातू रेलवे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौरव गोस्वामी के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई। टीम ने पतरातू रेलवे स्टेशन की ओर आने वाले सभी रास्तों पर निगरानी शुरू की। चेकिंग के दौरान ग्रेरेवाटांड से पतरातू रेलवे स्टेशन जाने वाली पीएससी सड़क पर पुतरिया नदी पुल के पास दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर दोनों को पकड़ लिया।

पकड़े गए युवकों में एक का नाम शत्रुघ्न कुमार है, उम्र 25 साल। वह पटना, बिहार का रहने वाला है और फिलहाल पतरातू थाना क्षेत्र में रह रहा है। दूसरा युवक लालू कुमार है, उम्र 19 साल, पिता का नाम राजेश्वरी यादव, निवासी पटना, बिहार। दोनों के बैग की तलाशी ली गई तो कुल 25 किलो गांजा बरामद हुआ।
शत्रुघ्न के पास से प्लास्टिक में लपेटे हुए 6 पैकेट मिले, जिनका वजन 11 किलो था। लालू कुमार के पास से टेप से लपेटे हुए 14 पैकेट मिले, जिनका कुल वजन 13 किलो 900 ग्राम था। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे भुवनेश्वर से ट्रेन पकड़कर रांची आते हैं। फिर बस से पतरातू पहुंचते हैं। इसके बाद ट्रेन से दिल्ली जाते हैं और वहां गांजा बेचते हैं।गांजा से संबंधित कोई वैध कागजात उनके पास नहीं मिले। दोनों को अवैध रूप से गांजा की खरीद-बिक्री और परिवहन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
एसपी अजय कुमार ने बताया कि गांजा तस्करी करने वाले लोग रांची रेलवे स्टेशन से दिल्ली की ट्रेन नहीं पकड़ते थे। रांची रेलवे स्टेशन पर सख्ती से जांच की जाती है। जिसमें पकड़े जाने की संभावना अधिक रहती है। इस वजह से यह लोग अक्सर छोटे रेलवे स्टेशन से दिल्ली की ट्रेन पकड़ते थे, ताकि चढ़ने में आसानी हो। एक बार ट्रेन की जनरल बोगी में सवार हो गए, तो फिर कोई भी इन्हें पूछने वाला नहीं। दिल्ली स्टेशन से कुछ दूर पहले ही यह लोग उतर जाते थे, ताकि शहर में भी कोई जांच पड़ताल ना हो।