रांची।
अधिवक्ता मनोज झा हत्याकांड का मुख्य आरोपित सहित दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों में मुख्य अभियुक्त अफसर आलम उर्फ छोटू उर्फ लंगड़ा और मोहम्मद शोएब अख्तर के रूप में हुई है। मोहम्मद शोएब अख्तर के पास से एक देशी रिवॉल्वर और तीन गोली बरामद की गई है। एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि संत जेवियर कॉलेज की जमीन को लेकर बीते 26 जुलाई को तमाड़ थानाक्षेत्र के रड़गांव में अधिवक्ता मनोज झा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उक्त कॉलेज के पक्ष में फैसला आने के बाद व्यक्तिगत नुकसान और प्रतिष्ठा धूमिल होने पर अफसर आलम ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर अधिवक्ता मनोज झा की हत्या कर दी थी।एसएसपी ने बताया कि रांची पुलिस ने मुख्य आरोपित की गिरफ्तारी बेंगलुरु से की है। गौरतलब हो कि हत्याकांंड में लिप्त चार आरोपितों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है।
एसएसपी ने बताया कि मामले को लेकर विशेष अनुसंधान टीम (एसआईटी) की ओर से लगातार झारखंड के विभिन्न जिलों में छापेमारी की जा रही थी। अफसर आलम की गिरफ्तारी के लिए बंगाल, ओडिशा, कर्नाटक, महाराष्ट्र के पुणे, तमिलनाडु के चेन्नई बिहार और झारखंड के कई जिलों में करीब 20 जगहों पर एसआईटी ने छापेमारी की थी। एसएसपी ने बताया कि एसआईटी टीम ने अफसर आलम को बेंगलुरु के होसकोटे थाना क्षेत्र के कनक नगर से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में अफसर आलम ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि 26 जुलाई को मनोज कुमार झा की हत्या करने के बाद अफसर आलम उर्फ छोटू घटना में प्रयुक्त एक हथियार मारने वाले शूटर साथी को दे दिया और एक हथियार मोहम्मद शोएब अख्तर को छिपा कर रखने के लिए दिया था। जिसके बाद टीम ने मोहम्मद शोएब के घर पर छापेमारी की छापेमारी दल को देखकर मोहम्मद शोएब घर से भागने लगा जिसे पुलिस टीम के सहयोग से दौड़ाकर पकड़ लिया गया और उनके कमर से एक रिवाल्वर जिसमें तीन गोली लोड था। उसे बरामद किया गया। मोहम्मद शोएब अख्तर ने पूछताछ में घटना में संलिप्तता स्वीकार की। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ग्रामीण एसपी नौशाद आलम, एसडीपीओ अजय कुमार ,तमाड़ थाना प्रभारी प्रेम प्रकाश सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि बीते 26 जुलाई को लगभग साढ़े तीन बजे दो पल्सर बाइक पर आये अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था। मनोज झा संत जेवियर स्कूल के जमीन विवाद में केस की पैरवी कर रहे थे। जेवियर स्कूल तमाड़ के रड़गांव में 14 एकड़ जमीन पर कॉलेज का निर्माण करा रहा था। वहां पर बाउंड्री का कार्य हो रहा था बताया जाता है कि मनोज झा वहां पर देखरेख करने जाया करते थे। 26 जुलाई को भी वह चहारदीवारी निर्माण को देखने गए थे। निर्माण कार्य देखने के बाद वह रड़गांव से महज 500 मीटर की दूरी पर एक पेड़ के नीचे गाड़ी खड़ी कर उसमें बैठे हुए थे। साथ में उनका चालक असलम भी था। तभी दो पल्सर मोटरसाइकिल पर अपराधी आये और कार में बैठे मनोज झा की गोली मारकर हत्या कर दी थी।