रांची।
सीनियर एडवोकेट मनोज कुमार झा की हत्या के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। शेष हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने गुरुवार को बताया कि मामले का शीघ्र खुलासा कर लिया जाएगा, फिलहाल इस मामले में दो की गिरफ्तारी हुई है। दोनों से पूछताछ की जा रही है।
मालूम हो कि तमाड़ थाना क्षेत्र के रड़गांव में सोमवार को अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अपराधियों ने कार में बैठे अधिवक्ता मनोज कुमार झा को 7 गोली मारी थी। उस समय वे तमाड़ स्थित एक 14 एकड़ के प्लॉट पर बाउंउ्री करवा रहे थे। बताया जाता है कि वहां हत्या के नियत से 5 अपराधी पहले से घात लगाकर बैठे थे। इस घटना को लेकर अधिवक्ताओं में आक्रोश है । हत्या के विरोध में प्रदर्शन करते हुए अधिवक्ताओं ने राज्य में अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की है। वहीं हत्या के विरोध में झारखंड स्टेट बार काउंसिल के आह्वान पर 30 जुलाई को राज्यभर के अधिवक्ता न्यायिक कार्यो से अलग रहेगें।