Chatra: पिपरवार थाना पुलिस ने हथियार के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने एक नाइन एमएम का पिस्टल, चार गोली, दो मोबाइल फोन और दो बाइक बरामद किया है।गिरफ्तार बदमाशों में अविनाश कुमार साकिन प्रेम नगर, ऋतिक कुमार साकिन पतरातु मेन गेट, प्रेम कुमार सिंह साकिन मंडई टोला के नाम शामिल हैं ।सभी रामगढ़ जिला के पतरातू थाना क्षेत्र के पतरातु रहने वाले हैं।
एसडीपीओ टंडवा शंभू कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पतरातु से पिपरवार की ओर बाइक से बदमाश हथियार के साथ जा रहे हैं। सूचना के बाद टीम का गठन कर होसिर बस्ती जंगल के पास वाहनों की चेकिंग की गई। बताया कि वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पल्सर मोटरसाइकिल से जा रहे दो युवकों को पहले रोका गया। पुलिस को देखते ही दोनों अपराधी भागने लगे पुलिस ने पीछा कर दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया।
अपराधियों के निशानदेही पर एक औरअपराधी को गिरफ्तार किया गया। डीएसपी शंभू कुमार सिंह ने बताया कि तीनों अपराधी हथियार के बल पर पिपरवार कोयलांचल तथा आसपास के क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। उन्होंने बताया कि पुलिस के हत्थे चढ़े अपराधी पहले भी चोरी छिनतई के मामले में पतरातू थाना से जेल जा चुके हैं। इस मामले को लेकर पुलिस काफी छानबीन कर रही है। पुलिस ने जो बाइक जब्त किया है उसका नंबर पल्सर मोटरसाइकिल जेए01 एक्स -1223 और एक काला रंग का स्प्लेंडर बाइक नंबर जेएच 24 के 7167 है। अभियान में पिपरवार थाना प्रभारी गोविंद कुमार, सब इंस्पेक्टर रूपेश कुमार महतो, सब इंस्पेक्टर दिलीप कुमार बास्के, सब इंस्पेक्टर आनन्द खण्डैत एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।