रामगढ़।
पुलिस ने 48 घंटे के अंदर रेल लाइन निर्माण में लगी कंपनी के बेस कैंप पर हमले का उद्भेदन करते हुए घटना में शामिल तीन अपराधियों को हथियारों के साथ धर दबोचा। एसपी प्रभात कुमार ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि घटना में शामिल हजारीबाग जिले के गिद्दी थाना क्षेत्र के रैलीगढ़ा दो तल्ला निवासी दीपक कुमार सिंह, राहुल करमाली और अजय कुमार भगत को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को उनके पास से लूटी गई मोटरसाइकिल, एक लोडेड पिस्तौल मैगजीन सहित, दो देसी कट्टा, एक मास्टर चाबी और मोबाइल बरामद किया गया है पुलिस ने बताया कि तीनों शातिर अपराधी हैं। इन के विरुद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रों में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। मालूम हो कि अपराधियों ने भदानी नगर ओपी क्षेत्र अंतर्गत रेलवे के दोहरीकरण कार्य में लगी लाइट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी के बेस कैंप पर 30 जनवरी को हमला कर लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस दौरान अपराधियों ने गोलीबारी भी की थी। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई कर मामले का उद्भेदन किया।