पटना।
पुलिस ने 20 से अधिक हत्या के आरोपी राजद के पूर्व एमएलसी ललन श्रीवास्तव के बेटे अविनाश समेत तीन अपराधियों को बुधवार की रात रक्सौल से गिरफ्तार कर लिया। अपराधी अविनाश श्रीवास्तव पटना के कंकड़बाग स्थित एमजीआई कॉलोनी का रहने वाला है। उसके विरुद्ध हत्या के 20 से अधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस 3 दिनों की रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार हाल के दिनों में पटना में बड़े अपराधिक वारदातों को लेकर पुलिस की स्पेशल टीम अपराधी अविनाश की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए थी। इस बीच पुलिस को जानकारी मिली कि अपराधी अविनाश कुमार अपनी मां के साथ नेपाल भागने की फिराक में रक्सौल के किसी होटल में ठहरा हुआ है। इसे लेकर पटना पुलिस ने बुधवार की रात रक्सौल स्थित एक होटल में छापेमारी की। छापेमारी में अपराधी अविनाश समेत नेपाल के परसौनी के एक निवासी सहित एक स्थानीय निवासी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तीनों अपराधियों को पुलिस पटना ले आई। पुलिस के मुताबिक अपराधी अविनाश अपने पिता लल्लन श्रीवास्तव की वर्ष 2002 में हुई हत्या को लेकर बदला लेने के लिए अपराध जगत में कुख्यात हो गया। पुलिस के अनुसार उस पर हाजीपुर में कई मामले दर्ज हैं। हाजीपुर के मुईन खान की हत्या के अलावा पटना के गर्दनीबाग में वर्ष 2018 में पूर्व डिप्टी मेयर अमरावती देवी के पति व पूर्व वार्ड पार्षद दीना गोप की हत्या में भी उसकी संलिप्तता बताई जाती है। अपराधी अविनाश जितेंद्र गुप्ता, राजू गोप की हत्या कर अपराध जगत का डॉन बन गया था।