Garhwa News: मईयां सम्मान योजना की राशि के लिए पत्नी की गला दबाकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने मृतिका के पति को गिरफ्तार कर लिया गया है । वहीं अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। मामले में मृतका के पिता इस संबंध में रंका थाना में आठ लोगों पर प्राथमिक की दर्ज की है। मामले में खुर्शीद अंसारी दामाद, सास रोजनी बीवी, ससुर इस्लामुद्दीन अंसारी,वकील अंसारी,लसगर अंसारी सहित कुल आठ लोगों को अभियुक्त बनाया गया है।

लड़की के पिता रोज़ मोहम्मद ने अपने आवेदन में कहा है कि उनकी पुत्री शकीना बीबी (25 वर्ष) सोमवार के दिन मंईयां सम्मान योजना के राशि निकालने के बाद वह अपने घर गई थी। मृतिका के पति खुर्शीद अंसारी पैसा लेने के लिए अपनी पत्नी पर दबाव डाला, पत्नी पैसा नहीं दे रही थी लेकिन पति सभी पैसा को पत्नी से लेना चाहता था जिसे पत्नी नहीं देना चाहिए तो पत्नी के साथ पहले मारपीट किया गया और उसे गर्दन दबाकर उसकी हत्या कर पास के एक बांस के झाड़ी में आत्महत्या का शक्ल दे दिया गया।
ज्ञात हो कि शकीना के खाते में सरकार द्वारा मंईयां सम्मान योजना के 7500 रुपये भेजे गये थे। जब घर वालों को पैसे देने से शकीना ने इंकार कर दिया तो ससुरालवालों ने पहले तो पिटाई की फिर ह’त्या कर दी। जानकारी के अनुसार, सोमवार की शाम के करीब सात बजे उन तीनों ने शकीना की जमकर पिटाई की। गला दबाकर उसकी ह’त्या कर दी।ह’त्याकांड छुपाने के लिए घर से बाहर बांस के बीच फंदे से लटका कर आत्मह’त्या का रूप दे दिया।