Ranchi: ठाकुरगांव थाना पुलिस ने तिहरे हत्याकांड ममता देवी और उनके पुत्र आर्यन कुमार एवं यश राज मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में मृतका ममता देवी के पति विजेन्द्र राम, ससुर कमल राम, सास कौशिला देवी और गोतनी रीना देवी शामिल है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने शुक्रवार को बताया कि मामले में पांच अप्रैल को ठाकुरगांव थाने में लातेहार निवासी मृतका के पिता मोहन राम ने लिखित आवेदन दिया था कि उनके दमाद और उनके परिजनों ने मिलकर उनकी पुत्री ममता और उसके दोनों पुत्र की हत्या कर दी है। साथ ही बताया गया था कि हत्या कर साक्ष्य मिटाने के लिए तीनों शव को बेती बगदा जंगल में ले जाकर जला दिया गया है।
एसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए खलारी डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम को जांच के क्रम में पता चला कि रामगढ जिले के बासल थाने में एक महिला और दो बच्चों के गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया है। इसी दौरान महिला के पति को टीम ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु की।
पूछताछ में महिला ममता देवी के पति ने पुलिस को बताया कि उन्हें शक था कि उनकी पत्नी का किसी के साथ अवैध संबंध है। उसका बच्चा भी नहीं है। इसी शक में वह अपने परिजनों के साथ मिलकर पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दिया। साथ ही दोनों बच्चों का भी गला दबाकर हत्या कर दिया। साक्ष्य मिटाने के लिए तीनों शव को जला दिया। इनके निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल किया गयाबाइक, मोबाईल, एक जोड़ा पायल, चुड़ी, गर्दन का माला, चाकू, अधजला सूटकेश , अधजला चप्पल सहित अन्य समान बरामद किया गया। एसपी ने बताया कि चारों आरोपितों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ,जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।