कोडरमा।
साइबर ठगी के एक मामले में तिलैया पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पुलिस ने आरोपी को देवघर जिले के मोहनपुर थाना अंतर्गत घोठियाबाड़ा असहना गांव से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी का नाम लालू मरांडी है। इस बाबत शुक्रवार को तिलैया थाने में प्रेस वार्ता के दौरान एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि जयनगर प्रखंड के हीरोडीह निवासी मुन्ना कुमार राणा के खाते से गत 12 अगस्त को साइबर क्राइम के तहत ₹44395 उड़ा लिए गए थे। साइबर ठगों ने मोबाइल के जरिए भुक्तभोगी मुन्ना कुमार राणा से धोखाघड़ी कर पहले ओटीपी नंबर मांगा, फिर बाद में उनके खाते से मोबि क्विक वैलेट के माध्यम से राशि खाते से ट्रांसफर कर लिया।
एसडीपीओ प्रसाद ने बताया कि वैलेट में हस्तांतरित किए गए पैसे को अलग-अलग तीन खातों में ट्रांसफर कर लिया। उन्होंने बताया कि भुक्तभोगी द्वारा इस मामले में दर्ज कराए गए प्राथमिकी पर अनुसंधान के दौरान पुलिस ने तकनीकी सेल की मदद से सबसे पहले वैलेट से खाते में ट्रांसफर किए गए राशि को लेकर खाताधारी का पता लगाना शुरू किया। इस क्रम में जिस खाते में राशि ट्रांसफर की गई थी वह खाता देवघर जिले के मोहनपुर थाना अंतर्गत थाना निवासी लालू मरांडी का पाया गया। इसके बाद एक विशेष टीम द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। एसडीपीओ के अनुसार भुक्तभोगी के खाते से ट्रांसफर किए गए राशि से संबंधित दो अन्य खातों की छानबीन की जा रही है। प्रारंभिक छानबीन में दोनों खाते दूसरे राज्यों के किसी व्यक्ति के होने की जानकारी मिली है। उन्होंने बताया कि इस मामले में एक अन्य अभियुक्त लखन मरांडी की भी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। मौके पर थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह भी मौजूद थे।