सिमडेगा।
कोलेबिरा पुलिस ने सोमवार को 19 किलो गांजा के साथ यूपी के आजमगढ़ निवासी तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। बाजार में इसकी अनुमानित कीमत 9 लाख रुपया बताई गई है। गांजे की खेप को उड़ीसा से लाकर बिहार के रास्ते नेपाल ले जाने की तैयारी थी। पुलिस ने गांजा की खेप को जब्त करते हुए आरोपित को जेल भेज दिया है। गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना नाम दिनेश कुमार बताया है।
पुलिस अधीक्षक शम्स तबरेज ने प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मटमैला पोशाक पहने एक व्यक्ति जो पीठ पर बैग लटकाए एवं बगल में एक कार्टून लिए बस स्टैंड के पास मौजूद है। इस सूचना पर पुलिस की टीम वहां पहुंची। पुलिस की टीम को देखते ही संदिग्ध व्यक्ति नजर बचाकर भागने लगा। पर उसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया। पुलिस की पूछताछ में उसने नाम बताते हुए कहा कि कार्टून में गांजा है, जिसे उड़ीसा से खरीदकर बिहार के रास्ते नेपाल ले जाना है। पकड़े गए व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके पिट्ठू बैग में एक-एक किलोग्राम के 6 पैकेट तथा कार्टून में पांच-पांच किलो के दो बंडल व एक-एक किलो के 3 बंडल मिले। इसके बाद पुलिस गिरफ्तार तस्कर की कुंडली खंगाल रही है।टीम में शामिल पुलिस को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।
मालूम हो कि सिमडेगा पुलिस लगातार गांजा तस्करों पर प्रहार कर रही है। पुलिस ने अपने अभियान में अब तक करीब 1644 किलोग्राम गांजा बरामद करते हुए 24 तस्करों को गिरफ्तार कर चुकी है। इसमें 11 वाहन भी जब्त किए जा चुके हैं।