देवघर।
जिले में सक्रिय साइबर अपराधियों के विरुद्ध पुलिस प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे सघन छापेमारी अभियान में पुलिस को काफी सफलताएं मिल रही हैं। एसपी अश्वनी कुमार सिन्हा को मिले गुप्त सूचना के आधार पर जसीडीह व देवीपुर थाना क्षेत्र में अलग-अलग टीमों द्वारा छापेमारी कर 11 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 22 मोबाइल, 36 सिम कार्ड, 14 एटीएम, 14 पासबुक, 1 लैपटॉप सहित ₹30 हजार नगद बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार साइबर अपराधियों में रोहित दास, अजीत दास, रंजीत दास, उज्जवल दास, राहुल दास, सनोज दास, अनिल दास, किसान दास, मिथुन दास, गौतम दास और संजय दत्त के नाम शामिल हैं
पुलिस अधीक्षक सिन्हा ने बुधवार को बताया कि पकड़े गए सभी साइबर अपराधी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को एटीएम बंद होने की जानकारी देते हुए उनसे ओटीपी प्राप्त कर लेते थे। साथ ही इनके खाते से राशि निकाल लेते थे। उन्होंने बताया कि इतना ही नहीं यह सभी शातिर अपराधी खाते धारियों को मोबाइल के जरिए केवाईसी अपडेट करने के नाम पर भी ओटीपी की मदद से पैसे की निकासी उनके खातों से कर लिया करते थे।