Palamu News: प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी (टीएसपीसी) के 10 लाख के ईनामी जोनल कमांडर शशिकांत के दस्ते के साथ शुक्रवार को पुलिस की मुठभेड़ हुई। यह घटना पलामू जिले के तरहसी थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती उदयपुरा टू पंचायत के सिंजो महुअरी के जंगल में हुई। दोनों ओर से सौ राउंड फायरिंग हुई। पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गए। मुठभेड़ एक घंटे तक चली।

बाद में घटनास्थल पर सर्च अभियान चलाने पर दैनिक उपयोग के सामान, मेडिकल से संबंधित सामान, दो प्लॉस्टिक की चटाई, दो कंबल, पानी की जरकिन, गोली का खोखा बरामद हुआ। घटनास्थल जिला मुख्यालय से 80 किलोमीटर दूर है।जवाब में पुलिस की ओर से भी फायरिंग की गयी। पुलिस की कार्रवाई देखते हुए सभी उग्रवादी घने जंगल और पहाड़ का लाभ उठाकर भाग निकले। पूरे एरिया में सर्च करने पर उग्रवादियों के कई सामान बरामद हुए। तरहसी के थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि मुठभेड़ सुबह 10.30 से लेकर 11.30 बजे तक हुई और दोनों ओर से 100 राउंड के आसपास गोली चलायी गयी।
डीजीपी के निर्देशानुसार नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सलियों और उग्रवादियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन को गुप्त सूचना मिली कि टीएसपीसी के जोनल कमांडर और 10 लाख के इनामी शशिकांत एवं उसका दस्ता सदस्य नगीना, गौतम, मुखदेव सहित अन्य तरहसी थाना क्षेत्र के सिंजो महुअरी के जंगल में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के इरादे से जमा हुए हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) राकेश कुमार के नेतृत्व में मनातू के थाना प्रभारी निर्मल उरांव, तरहसी के थाना प्रभारी नीरज कुमार और पांकी के थाना प्रभारी राजेश रंजन एवं तकनीकी शाखा की टीम बनाकर कार्रवाई की गयी। सिंजो महुअरी जंगल में पहुंचने पर सामने से नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मसमर्पण करने के लिए बोलने के बावजूद भी नक्सलियों की ओर से पुलिस को टारगेट कर गोली चलायी गयी।
ज