पटना।
मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने पीएमसीएच (PMCH) को देश के सबसे बड़े अस्पताल के रूप में पुनर्विकसित करने की परियोजना का शिलान्यास सोमवार को किया। इस परियोजना पर 5540 करोड़ रूपए खर्च होंगे। पीएमसीएच को सबसे बड़े वर्ल्ड क्लास हॉस्पिटल बनाने की योजना है, जिसमें 5562 बेड और 487 बेड वाले इमरजेंसी इकाई भी निर्मित होगी। योजना के अनुसार विकास होने पर पीएमसीएच एशिया का सबसे बड़ा अस्पताल हो जाएगा। इस प्रोजेक्ट को सात साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। हालांकि इसे पांच वर्षो में ही पूरा करने की योजना है। शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने कहा कि उन्हें इस योजना पर काम शुरू होने से बेहद खुशी है। मैं हर दिन इस योजना के कार्य की मॉनिटरिंग किया करूंगा। उन्होंने कहा कि योजना के कान्ट्रेक्टर को पूरा सहयोग मिलेगा। बस वे सात नहीं बल्कि पांच वर्षो में ही काम पूरा कर दें। शिलान्यास कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद सहित उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद, रेणु देवी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय समेत विशिष्ट लोग मौजूद थे।