अहमदाबाद।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा मोदी का शुक्रवार को निधन हो गया. वे 100 साल की थीं। हीरा बा ने अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में सुबह 3.30 बजे अंतिम सांस ली। मां के निधन पर नरेन्द्र मोदी ने भावुक संदेश ट्वीट किया है-पीएम मोदी ने ट्वीट कर मां हीरा बा को श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने लिखा, मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि કામ કરો બુદ્ધિથી, જીવન જીવો શુદ્ધિથી यानि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम.. मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है।
शुक्रवार की सुबह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गांधीनगर स्थित रायसण में छोटे भाई पंकज मोदी के घर पहुंचे। प्रधानमंत्री ने माता का अंतिम दर्शन किया। यहां से हीराबा के पार्थिव शरीर को गांधीनगर के सेक्टर 30 के श्मशान ले जाया गया। जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुखाग्नि दी। इससे पूर्व गांधीनगर स्थित रायसण क्षेत्र की सोसायटी से हीराबा की अंतिम यात्रा निकली। हीराबा की अंतिम यात्रा में गांधीनगर दक्षिण के भाजपा विधायक अल्पेश ठाकोर भी हाजिर रहे। वर्षों तक नरेन्द्र मोदी के करीबी रहे पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला ने भी हीराबा को श्रद्धांजलि दी। वे हीराबा के अंतिम संस्कार के समय हाजिर रहे। इसके अलावा मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल भी अंतिम संस्कार के समय हाजिर रहे।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी की मां को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने ट्वीट किया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताश्री, हीरा बा के निधन से मुझे गहरी वेदना हुई है। एक माँ का निधन किसी भी व्यक्ति के जीवन में ऐसी शून्यता लाता है, जिसकी भरपाई असंभव है। दुख की इस घड़ी में प्रधानमंत्रीजी और उनके पूरे परिवार के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ। ॐ शांति!
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर पीएम मोदी की मां को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट किया, एक पुत्र के लिए मां पूरी दुनिया होती है. मां का निधन पुत्र के लिए असहनीय और अपूरणीय क्षति होती है। आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की पूज्य माता जी का निधन अत्यंत दुःखद है। प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें. ॐ शांति!
झारखंड के मुख्य मन्त्री हेमन्त सोरेन ने भी प्रधान मन्त्री की माता जी के निधन पर शोक प्रगट करते हुए शोक संदेश प्रेषित किया है।माता-पिता का निधन किसी के लिए भी अपूरणीय क्षति है। मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। उनकी दिवंगत आत्मा को शांति मिले। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा के निधन पर झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की माता के निधन का समाचार सुनकर उन्हें दुःख हुआ। देश को यशस्वी नेतृत्व देने वाली एक तपस्वी व कर्मयोगी मां सदैव स्मरण की जायेगी। दुःख की इस घड़ी में प्रधानमंत्री एवं उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माता के निधन पर विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक क्षेत्र के लोगों ने गहरी संवेदना जाहिर की है। भाजपा ने शुक्रवार को अपने सभी राजनीतिक कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है। वहीं, राज्य में सरकारी आयोजनों पर भी शुक्रवार को विराम रहेगा।