अहमदाबाद।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को एशिया के सबसे बड़े गिरनार रोप-वे का ऑनलाइन अनावरण किया। मौके पर उन्होंने रोप-वे के अलावा 3 नए प्रोजेक्ट की भी शुरुआत की। जिसमें किसानों के लिए शुरू की गई सूर्योदय योजना भी शामिल है। गिरनार रोप-वे का निर्माण पर 130 करोड़ रुपए की लागत आई है। इसके बनने से 2.3 किलोमीटर की दूरी 8 मिनट में पूरी की जा सकेगी।
मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि नवरात्रा के मौके पर मां अंबे की आशीर्वाद से 3 नए प्रोजेक्ट शुरू किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसान सूर्योदय योजना के सहारे एक नई पहल के साथ आगे बढ़ेगा। भारत आज सौर ऊर्जा उत्पादन और उपयोग में अग्रणी देशों में एक है। किसान सूर्योदय योजना के तहत जूनागढ़, दाहोद, गिर सोमनाथ और पाटन जिले के 1055 से अधिक गांव को शामिल किया गया है। गुजरात के 1725 लाख किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा। योजना के तहत किसानों को सुबह 5 से 9 बजे तक बिजली प्रदान की जाएगी।
पीएम मोदी ने कहा कि आधारभूत संरचना के निर्माण के लिए अगले 3 वर्षों के लिए ₹3500 करोड़ का प्रावधान किया गया है। मौके पर सीएम विजय रुपाणी ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार किसानों, खेती और गांव को समृद्ध बनाने के लिए कार्य कर रही है। सूर्योदय योजना के माध्यम से दिन में 1055 गांव के किसानों को बिजली प्रदान की जाएगी। पीएम मोदी की ज्योति ग्राम योजना के कारण गुजरात में 24 घंटे बिजली मिल रही है। उन्होंने कहा कि रोप-वे के सहारे अधिक लोगों को गिरनार की यात्रा कराने का प्रयास कराया जा रहा है।