प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मिथिलांचल के लिए ऐतिहासिक दिन की शुरुआत करते हुए दरभंगा में एम्स का शिलान्यास किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि यह एम्स न केवल मिथिलांचल और कोसी क्षेत्र के लोगों, बल्कि पड़ोसी देश नेपाल से आने वाले मरीजों के लिए भी वरदान साबित होगा। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं में आने वाले बड़े बदलाव की जानकारी दी।
अब गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को मिलेगा बेहतर इलाज
पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि हमारे देश की सबसे बड़ी आबादी गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों की है, और यह वर्ग सबसे ज्यादा बीमारी से प्रभावित होता है। उन्होंने कहा, “हम भी इसी वर्ग से आते हैं, हमें पता है कि जब घर का कोई सदस्य बीमार पड़ता है तो परिवार की स्थिति कैसे बदल जाती है।” प्रधानमंत्री ने ‘आयुष्मान भारत योजना’ की सफलता का भी जिक्र किया और कहा कि इस योजना के तहत लगभग चार करोड़ लोग इलाज करा चुके हैं।
कांग्रेस और लालू पर साधा इशारों में निशाना
पीएम मोदी ने इशारों में बिहार की पूर्व सरकारों, खासकर लालू यादव और कांग्रेस पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि पहले सरकार सिर्फ वादों और दावों में सीमित रहती थी, लेकिन अब बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हुआ है।
आयुष्मान भारत योजना से हुई करोड़ों की बचत
प्रधानमंत्री ने आयुष्मान भारत योजना की सफलता का हवाला देते हुए कहा, “इस योजना से करोड़ों परिवारों को सवा लाख करोड़ रुपये की बचत हुई है।” उन्होंने यह भी कहा कि अगर यह योजना न होती, तो लाखों गरीब परिवार इलाज के खर्चे में दब जाते।
विकास की नई धारा: दरभंगा एम्स और रेल परियोजनाएं
प्रधानमंत्री ने दरभंगा एम्स के शिलान्यास के साथ-साथ दरभंगा बाईपास स्टेशन और झंझारपुर से लौकहा रेल लाइन का वर्चुअल उद्घाटन भी किया। इन परियोजनाओं से उत्तर बिहार की कनेक्टिविटी में सुधार होगा और स्थानीय लोगों को यातायात में आसानी होगी।
स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ी क्रांति का आगाज
दरभंगा में बने एम्स से इलाके में स्वास्थ्य सेवाओं का स्तर उठेगा और लोगों को इलाज के लिए अब दूर नहीं जाना पड़ेगा। पीएम मोदी ने कहा कि इससे बिहार और पड़ोसी राज्यों के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।