देहरादून।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमामि गंगे के तहत उत्तराखंड में 521 करोड रुपए की परियोजना का दिल्ली से मंगलवार को वर्चुअल का लोकार्पण किया। मौके पर पीएम मोदी ने उत्तराखंड वासियों को बधाई देते हुए कहा कि मां गंगे हमारे सांस्कृतिक वैभव और आस्था से तो जुड़ी ही है साथ ही लगभग आधी आबादी को आर्थिक रूप से समृद्ध भी करती है। उन्होंने कहा कि गंगा में गंदा पानी गिरने से रोकने के लिए एसटीपी का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में नमामि गंगे के अंतर्गत लगभग सभी प्रोजेक्ट पूरे हो गए हैं। राज्य में 6 साल में सीवरेज ट्रीटमेंट की क्षमता को 4 गुना कर दिया गया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पानी की महत्ता को माता बहनों से अधिक कौन समझ सकता है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार जल जीवन मिशन के तहत हर घर को नल से जल का लक्ष्य निर्धारित किया है। मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि गंगा नदी के कैचमेंट एरिया में जो कार्य कराए गए हैं उसका लाभ आने वाले समय में अवश्य मिलेगा। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि नमामि गंगे एक मिशन मोड में काम कर रहा है। गंगा प्रवाह क्षेत्र में 315 परियोजनाएं ली गई हैं।