नई दिल्ली।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व जल दिवस पर सोमवार को जल शक्ति अभियान कैच द रेन का शुभारंभ किया। इस मिशन का उद्देश्य नदियों को जोड़कर बारिश का पानी सुरक्षित रखना है। इस परियोजना से कई जिलों को सूखे से राहत मिलेगी। अभियान की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जल शक्ति के प्रति जागरूकता बढ़ रही है। भारत की निर्भरता का विजन भी जल स्रोतों पर निर्भर है। देश में पानी का दोहन नहीं रुकने से आने वाले दशकों में स्थिति चिंताजनक होगी। इसलिए जरूरी है कि मनरेगा का एक-एक पैसा जल संरक्षण में इस्तेमाल हो। इसके लिए सभी को जल्द शपथ लेना होगा
मोदी ने कहा कि पानी सिर्फ हर परिवार और रोटी के लिए नहीं है बल्कि जीवन के हर आर्थिक पहलू के लिए भी है। आने वाली पीढ़ी के लिए जल का कल देना है। कार्यक्रम में स्वागत भाषण देते हुए जल शक्ति मंत्री राजेंद्र सिंह शेखावत ने प्रधानमंत्री सहित यूपी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि जल शक्ति अभियान देश के सभी 100 जिलों में चलेगा। इसके जरिए बारिश के पानी को सुरक्षित रखकर भूजल में बढ़ोतरी के काम होंगे। मालूम हो कि यह नदियों को आपस में जोड़ने की पहली राष्ट्रव्यापी परियोजना है।