रांची। अनगड़ा थाना पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के करीबी 10 लाख के ईनामी नक्सली तिलकेश्वर गोप उर्फ राजेश गोप और सूरज गोप उर्फ कोका को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक राइफल, दो देशी बंदूक, 10 गोली, दस मोबाइल , पांच सिमकार्ड और पीएलएफआई का सात पीस पर्चा बरामद किया है। एसएसपी किशोर कौशल ने गुरुवार देर शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के तीन चार हथियारबंद उग्रवादी अनगड़ा थाना क्षेत्र के जीदु गांव के समीप जंगल में अवैध हथियार के साथ घूम रहे हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।
सूचना के बाद सिल्ली डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर दो उग्रवादियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया। एसएसपी ने बताया कि तिलकेश्वर गोप उर्फ राजेश गोप के खिलाफ रांची, खूंटी, गुमला सहित अन्य जिले में 67 मामले दर्ज हैं। इनमें रांची में नौ, दो सिमडेगा, 37 खूंटी, चार चाईबासा और 15 गुमला शामिल है। एसएसपी ने बताया कि तिलकेश्वर गोप प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई का प्रवक्ता और रीजनल कमांडर हो गया था। तिलकेश्वर गोप करमा उरांव के साथ संगठन में जुड़ा था , करमा की गिरफ्तारी के बाद, मार्टिन केरकेट्टा के साथ यह पीएलएफआई में जुड़ा था। 2011 में संगठन से जुड़ा है। 2009 में मैट्रिक किया था बाद में बेड़ो कॉलेज में पढ़ाई किया लेकिन इंटर नहीं किया।
एसएसपी ने बताया कि तिलकेश्वर गोप उर्फ राजेश गोप के खिलाफ झारखंड सरकार ने 10 लाख का इनाम घोषित कर रखा था। एसएसपी ने बताया कि छापेमारी टीम में थाना प्रभारी बृजेश कुमार, रितेश लाकड़ा सचिन लकड़ा, बलेंद्र कुमार प्रवीण तिवारी सहित सशस्त्र बल शामिल थे।