नवादा।
रजौली थाना क्षेत्र के सवैयाटाँड़ पंचायत के चटकरी स्थित शारदा अभ्रक खदान पर वर्चस्व को लेकर कभी भी बंदूकें गरज सकती है।इसकी पूरी संभावनाएं दिख हुई है। रविवार की सुबह से ही शारदा माइंस पर अवैध खनन करने को लेकर विनोद साव के पुत्र पप्पू साव के नेतृत्व में दर्जनों युवक हथियार से लैस होकर जेसीबी मशीन लेकर चढ़ाई कर दिया और वहां पर काम कर रहे ग्रामीण मजदूरों को बेरहमी से मार पीटकर वहां से भगा दिया। गौरतलब हो की इससे पूर्व शारदा माइन्स पर कोडरमा के महेश राय का कब्जा है। इसी को लेकर खुनी संघर्ष की संभावना बनती दिख रही है। प्रशासन ने समय रहते इसपर ध्यान नही दिया तो अभ्रक की सफेद चादर खून से किसी भी वक्त लाल हो सकती है। इस बात की जानकारी स्थानीय प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन तक को है। लेकिन अवैध खनन होने के कारण अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है। महेश राय और पप्पू साव पर वन विभाग में अवैध खनन को लेकर पूर्व सेे प्राथमिकी दर्ज है। सुत्रों की मानें तो शारदा माइंस पर अवैध खनन में कब्जा दिलाने को लेकर नक्सली संगठन भी पप्पू का साथ है। स्थानीय ग्रामीणों में इस बात की पूरी आशंका है कि इस वर्चस्व की लड़ाई में अगर बंदूक गरजी तो ग्रामीणों को इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है। रविवार की सुबह से ही माइंस के अगल बगल के गांव में काफी दहशत बना हुआ रहा, लोग डरे सहमे रहे।