Patna: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने नवनियुक्त महिला शिक्षिकाओं के लिए नया फरमान जारी किया है। उन्होंने कहा है कि विभिन्न डीआईईटी/सीटीई/पीटीआईसी में निरीक्षण के दौरान यह बात स्पष्ट हुई कि बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित होकर जो अध्यापक आए हैं, उनमें काफी संख्या में महिलाएं हैं, जिन्होंने यह इच्छा प्रकट की है कि हमें दो पहिया वाहन/स्कूटी का स्थानीय प्रशिक्षण दिया जाए तो उनकी आत्मनिर्भरता बढ़ेगी और विद्यालय समय से पहुंचने में आसानी होगी।
इसके मद्देनजर केके पाठक ने ट्रेनिंग दे रहे शिक्षकों को आदेशित किया है कि 04 दिसम्बर से शुरू होने वाले बैच में दो पहिया वाहन/स्कूटी के प्रशिक्षण की व्यवस्था करें। प्रशिक्षण की अवधि सामान्यता आधे घंटे (30 मिनट) की हो और यह प्रशिक्षण पीटी कक्षा के बाद और ट्रेनिंग क्लास शुरू होने के बीच की अवधि में यानी 06:30 से 08:30 पूर्वाह्न के बीच में इच्छुक शिक्षकों की संख्या देखते हुए तय किया जाए।
उन्होंने निर्देश दिया है कि इसके लिए मोटर प्रशिक्षण देने वाले संस्थान की सूची जिला परिवहन पदाधिकारी के कार्यालय से प्राप्त कर लिया जाए और फिलहाल प्रति प्रशिक्षु के दर को स्थानीय बाजार दर के आधार पर निर्धारित कर प्रशिक्षण का काम शुरू किया जाए। क्योंकि, यह प्रशिक्षण अध्यापकों के प्रशिक्षण का अभिन्न अंग होगा। इसलिए विभाग स्तर पर तुरंत निविदा निकाली जाए और दर निर्धारित करते हुए प्रति प्रशिक्षणार्थी को दो पहिया वाहन का प्रशिक्षण शुरू कर दिया जाए।
उल्लेखनीय है कि बिहार में शिक्षा के स्वरूप को सुधारने के लिए केके पाठक लगातार अहम फैसले ले रहे हैं। वे आए दिन सरकारी स्कूलों का जायजा भी लेते हैं। साथ ही स्कूलों में जो भी कमी होती है उसे पूरा करने की कोशिश करते हैं।