Patna: लोक आस्था औके महापर्व चैती छठपूजा के मौके पर पटना जिले के पालीगंज अनुमण्डल क्षेत्र के उल्लारधाम स्थित द्वापरयुगीय उलार्क सूर्य मन्दिर मे भी हर साल की तरह लाखों श्रद्धालु व्रतीयों ने रविवार को अस्ताचल गामी सुर्य को अर्ध्य अर्पित किया।
बताते चले की विश्व प्रसिद्ध उल्लार धाम स्थित उलार्क सूर्य मन्दिर द्वापर कालीन भगवान श्रीकृष्ण के जामवंती पुत्र राजा शम्ब द्वारा स्थापित है। ऐतिहासिक तालाब मे आज अस्तचलगामी( डूबते)सूर्य की लाखो छठ वर्तियो ने आर्ग देकर भगवान भाष्यकर की पूजा अर्चना करते हुए उनकी अर्धना किया। ऐतिहासिक तालाब में आर्घ देने के बाद व्रतीयों ने भगवान भाष्यकर की गर्भ गृह मे जलाभिषेक करते हुए भगवान भाष्यकर और छठी मईया की पूजा अर्चना करते हुए अपने परिवार की सुख समृद्धि और अपने सभी मनोवांक्षित मनोकामनाए पूर्ण करने की आशीर्वाद प्राप्त किया।
वही इस अवसर पर पालीगंज अनुमंडल प्रशासन ने छठ पूजा में जुटे लाखों व्रतियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कई तरह की व्यवस्थाएं की है। जिसमें व्रतियों के लिए स्नान के लिए के बाद चेंजिंग रूम ,किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए ऐतिहासिक तालाब में वोटिंग की व्यवस्था के साथ एसडीआरएफ की टीम तैनात ,किसी भी आपत् स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य चिकित्सा केंद्र, छठवतियों के लिए सहायता केंद्र की स्थापना की गया है। एसडीएम अमनप्रीत सिंह ,डीएसपी प्रीतम कुमार के साथ-साथ बड़े पैमाने पर दंडाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों की तैनाती चप्पे किया गया है। सुरक्षा की चाक् चौबन्द व्यवस्था की गई है।
पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के स्थानीय सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने आज शाम उलार धाम पहुंचकर छठ पूजा की करने जुटे छठ वर्तियो एवम् शर्द्धालु भक्तों से मिलकर उनसे आशीर्वाद लेते हुए प्रदेश वासियो के लिए सुख समृद्धि की मङ्गल कामनाए किया।