पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने कहा है कि ‘लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लोग पप्पू यादव के बेहद करीब पहुंच चुके हैं और कभी भी उनकी हत्या की जा सकती है। 24 घंटे के अंदर जान से मार दिया जाएगा।’
दरअसल पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से पहले भी कई बार धमकी मिली है और अब एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। पिछले मामले में धमकी देने वाले एक शख्स को पुलिस ने पूर्णिया से गिरफ्तार कर लिया था। इधर लगातार मिल रही धमकियों के बाद उनके एक करीबी दोस्त ने उन्हें बुलेट प्रूफ लैंड क्रूजर गिफ्ट दी थी, लैंड क्रूजर पप्पू यादव के पुर्णिया स्थित अर्जुन भवन कार्यालय में 25 नवंबर की देर रात पहुंची थी। इसके बाद पप्पू यादव ने कहा था कि ‘जो लैंड क्रूजर गाड़ी गिफ्ट में मिली है, उसे रॉकेट लांचर भी उड़ा नहीं सकता।’
बता दें कि एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में हत्या के बाद से पप्पू यादव को लगातार लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर जान से मारने की धमकी मिल रही है। यहां तक कि पूर्णिया में स्थित उनके आवास अर्जुन भवन को उड़ाने तक की धमकी दी गई है। पप्पू यादव के आवास को सुरक्षा की दृष्टि से और मजबूत बनाने के लिए वहां पिछले दिनों आर्म्स डिटेक्टर डोर लगाया गया है और किसी को भी बिना तलाशी के अंदर आवास में घुसने की इजाजत नहीं है।