रांची । पंकज मिश्रा ने रांची ईडी के सहायक डायरेक्टर देवदत्त झा के खिलाफ ही कंप्लेन केस दर्ज करा दिया है। यह केस ईडी की विशेष कोर्ट में न्यायाधीश प्रभात कुमार शर्मा की अदालत में कराया गया है। कोर्ट को दिए गए आवेदन मे ईडी के सहायक डायरेक्टर देवदत्त झा के खिलाफ तथ्यों को छुपाने का आरोप लगाया गया है। जिसे अदालत में स्वीकार कर लिया है ।
आवेदन में कहा गया है कि जिस मामले को आधार बना कर मनी लांन्ड्रिंग मामले में ईडी ने केस किया है, वह मामला बरहड़वा थाना कांड संख्या 85/20 है, जिसमें पुलिस ने मुकदमा को खत्म कर दिया था । लेकिन ईडी ने तथ्य छुपाकर पीसी दाखिल की है। इस मामले में पंकज मिश्रा के अलावा मंत्री आलमगीर आलम को निर्दोष पाया गया था और न्यायलय ने भी पंकज मिश्रा के खिलाफ संज्ञान नहीं लिया था । लेकिन ईडी के सहायक डायरेक्टर ने ईडी कोर्ट से यह जानकारी छुपाई है।
पंकज मिश्रा 85/20 में अभियुक्त नहीं हैं। इसी कारण से पंकज मिश्रा ने केस दर्ज किया है। मालूम हो की दुमका के डीआईजी ने पिछले दिनो संवाददाता सम्मेलन मे पत्रकारो को दस्तावेज और रिपोर्ट की कापी उपलब्ध कर दावा किया था की मुख्य मन्त्री हेमन्त सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के विरूद्ध दुमका, संथाल परगना में कोई एफआईआर दर्ज नही है। डीआई जी ने पंकज को पाक साफ बताया था। अब जब पंकज मिश्रा द्वारा ईडी के सहायक निदेशक को घेरे मे लेने का प्रयास शुरू किया गया है तब ईडी मुख्यालय मे हलचल मच गई है। ईडी लगातार यह आरोप लगा रही है की झारखंड पुलिस जांच मे सहयोग नही कर रही है और दस्तावेज उपलब्ध कराने मे उपेक्षा कर रही है।