नवादा।
नगर थाना के शोभिया कृषि फार्म के समीप स्थित आकाशदीप प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में शुक्रवार को पंचायत वार्ड सदस्य का शव पंखे से लटकता बरामद किया गया है। वे जमीन की खरीद बिक्री के कारोबार से भी जुड़े थे। मृतक की पहचान भदौनी पंचायत के वार्ड सदस्य नगीना चौहान के रूप में की गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजी है। घटनास्थल से चाकू सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है। जिससे हत्या कर पंखे से लटकाने कि शंका को जन्म देता है।
मृतक के भाई धर्मेंद्र चौहान ने बताया कि देर शाम तक घर वापस नहीं आने पर परिजन गुरुवार की रात तकरीबन 9 बजे प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस पहुंचे और दरवाजा खटखटाया। पर अंदर से कोई जवाब नहीं मिला था। दूसरे दिन शुक्रवार को पुनः परिवार के सदस्य ऑफिस पहुंचे तो वहां दरवाजा खुला था। अंदर जाने पर भाई के शव को पंखे के सहारे फंदे से झूलता पाया। डीएम मीणा ने कहा कि मामले का खुलासा हर हाल में की जाएगी।
