कोडरमा। हजारीबाग एसीबी की टीम ने बुधवार को जयनगर प्रखंड के डंडाडीह पंचायत के पंचायत सेवक टोकन साव को 4500 रपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। जानकारी अनुसार पंचायत सेवक डंडाडीह निवासी लखपत यादव से मनरेगा की योजना में भुगतान करने के नाम पर 4500 रुपए कमीशन की मांग कर रहा था। लाभूक लखपत यादव कमीशन देने को तैयार नही था। लाभूक द्वारा इसकी शिकायत एसीबी से की गई थी। जहां जांच में मामला को सत्य पाते हुए रिश्वत खोर पंचायत सेवक को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा बुधवार को लाभूक से 4500 रुपए रिश्वत लेते ही पंचायत सेवक को गिरफ्तार कर लिया गया। टीम ने पंचायत सेवक को गिरफ्तार कर हजारीबाग लेती गई है।
लखपत यादव ने बताया की रोजगार सेवक, पंचायत सेवक एवं प्रधान (मुखिया) के उपस्थिति में ग्राम पंचायत- डंडाडीह में ग्राम सभा किया गया, जिसमें महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के अन्तर्गत इनके जमीन (खाता सं0- 101, प्लॉट सं0- 3357, रकवा 48 डी०) का समतलीकरण एवं मेढबंदी हेतु चयनित किया गया, जिसका कार्य संहिता सं0- 3418004003/IF (30.10.21) है। उक्त योजना का प्राक्लित राशि- 142898/- रू0 है। वे स्वयं मजदूर है तथा अभिकर्ता भी है। वे अपने देख रेख में सारा कार्य करा रहे है।
उक्त योजना अनुसार इनके द्वारा किये गये कार्य के अनुसार कनीय अभियंता विजय राम, के द्वारा मापी पुस्तिका 30150/- रू0 का तैयार किया गया, जिसके अनुसार टोकन साव, पंचायत सेवक, द्वारा 30150 रू0 का भुगतान विधिवत मजदूरों को किया गया, जिसके एवज में 5 प्रतिशत के हिसाब से 1500/- रू0 से टोकन साव, रोजगार सेवक, प्रखंड जयनगर जिला कोडरमा अपना कमीशन मांगा और बोला कि पैसा देने के बाद आगे के कामों का राशि का भुगतान हेतु अपने पोर्टल से छोड़ेंगे। वे घूस (रिश्वत) देना नही चाहते थे।