Palamu: जिन लोगों ने संविधान की धज्जियां उड़ाने का काम किया आज वही लोग समाज मे भाजपा पर संविधान समाप्त करने का भ्रम फैलाने का असफल प्रयास कर रहे है। भाजपा ही संविधान के मूल भावनाओं आदिवासीयों पिछड़ों अकलियतों को सुरक्षा और सम्मान देकर रक्षा करने का काम किया है। उक्त बातें यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या गुरुवार को ने शहीदों की भूमि नीलाम्बर पीताम्बर पुर में बीजेपी की ओर से आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा।
उन्होंने कहा कि भाजपा अपने सभी किये गए वादों को पूरा किया है और मोदी का एक ही वादा सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास है । यही कारण है कि जनता उनपर विश्वास करती है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रत्याशी कालीचरण सिंह ने कहा कि जिस उम्मीद और विश्वास से पार्टी ने जिम्मेदारी दी है उस विश्वास को कायम रखूंगा। पिछले 10 साल में बहुत कुछ बदलाव हुआ है विकास के जो काम बचे है उन्हें हरहाल में पूरा किया जाएगा।
पांकी विधायक शशिभूषण मेहता ने कहा कि विपक्ष की सरकारें देश में हिन्दू मुस्लिम अगड़ा पिछड़ा कर लड़ाने और विकास से दूर रखने का काम किया है।आज़ादी के बाद जनता ने इन्ही को शासन करने का मौका दिया था किन्तु वही जनता इन्हें आज अर्स से फर्श पर ला दिया है। सारठ विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि भाजपा ही ऐसी पार्टी है जो अपने कार्यकर्ताओं का ख्याल रखती हैऔर एक अदना कार्यकर्ता को भी टिकट देकर लोकसभा विधानसभा तक पहुंचने का मौका देती है बाकी पार्टियां परिवारवाद में लगी रहती है।यही कारण है कि जितना विकास होना चाहिए था नही हो सका। कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष अमित तिवारी, युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष किसलय तिवारी, राजधानी यादव,प्रेम सिंह,लवली गुप्ता समेत कई लोगों ने संबोधित किया।