Palamu: पुलिस को प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी (टीएसपीसी) के खिलाफ बड़ी सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने टीएसपीसी के टॉप कमांडर रंजय सहित पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सलियों के पास से टी एस पी सी का 16 नक्सली पर्चा, घटना में प्रयुक्त बाइक, एंड्राइड मोबाइल और एक की-पैड मोबाइल बरामद किये हैं। गिरफ्तार नक्सलियों को जेल दिया गया है। मालूम हो कि गिरफ्तार नक्सलियों ने ही 21 मार्च को नावाबाजार थाना के कंडा घाटी में स्थित एसकेएम ईंट-भट्ठे में खड़े पांच वाहनों को आग के हवाले किया था।
गिरफ्तार नक्सलियों में बसंत भुईया (उम्र 26 वर्ष), ग्राम-तिसीबार , थाना-नावाजयपुर जिला-पलामू, रंजय कुमार (उम्र 21 वर्ष), ग्राम-किशुनचक, थाना-भदवर, जिला-गया, बिरेंद्र कुमार (उम्र 20 वर्ष), ग्राम-झांगट, थाना-भदवर, जिला-गया, छोटू दास (उम्र 34 वर्ष), , ग्राम-कउअल, थाना-छतरपुर,जिला-पलामू व सुधीर कुमार मेहता (उम्र 47 वर्ष), ग्राम-चिलही, थाना-बरवाडीह, जिला-पलामू के नाम शामिल है।
सत्यानंद मेहता के ईंट भट्ठे में लेवी की मांग को लेकर पहुंचे थे उग्रवादी
21 मार्च रात 11 बजे 30-40 हथियारबंद उग्रवादी सत्यानंद मेहता के ईंट भट्ठे में लेवी की मांग को लेकर पहुंचे थे। उग्रवादियों ने सबसे पहले मुंशी और ईंट भट्ठे में कार्यरत मजदूरों को बंधक बनाया था। फिर वहां खड़े 5 ट्रैक्टरों को आग के हवाले कर दिया था। जिसमें तीन ट्रैक्टर पूरी तरह जल गया था। आग लगाने के बाद नक्सलियों ने मुंशी से कहा था कि मालिक को भेंट करने के लिए कहा था। साथ ही चेतावनी भी दी थी।
इस घटना के बाद पलामू पुलिस पूरे इलाके को घेरकर सर्च अभियान चला रही थी। इसी सर्च अभियान में जिला पुलिस को सफलता मिली है और टीएसपीसी के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।