Palamu: जिले के तरहसी प्रखंड के गुरहा पंचायत क्षेत्र में एक युवती का धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है। साथ ही उसकी शादी भी करा दी गई है। युवती छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर की रहने वाली है। मामले में तब खुलासा हुआ जब पंचायत सचिव और गुरहा के मुखिया के संयुक्त हस्ताक्षर से लड़की के परिजनों को नोटिस जारी किया गया। नोटिस पांच जुलाई को जारी किया गया, जबकि 25 जुलाई को डाक के माध्यम से पत्र युवती के परिजनों को मिला। पत्र मिलते ही परिजन तरहसी पहुंचे। परिजनों ने पहले मामले की जानकारी प्रशासन को दी। बाद में क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर शशिभूषण मेहता को भी जानकारी देते हुए न्याय की गुहार लगाई है। युवती पहले से शादीशुदा है।
परिजनों के अनुसार 18 जून को युवती बीएड की परीक्षा देने के लिए घर से भिलाई गई थी। इसी बीच वह गायब हो गई और 22 जून से उसका मोबाइल फोन बंद आ रहा है। परिजनों का आरोप है कि गुरहा के रहने वाले साजिद हुसैन ने लड़की का पहले अपहरण किया फिर उसका धर्म परिवर्तन कर उससे शादी भी कर ली है। साजिद छत्तीसगढ़ में मैकेनिक का काम करता था। इसी क्रम में उसने इस घटना को अंजाम दिया। युवती के पति ने कहा कि उसके और उसकी पत्नी के बीच तलाक नहीं हुआ है। बावजूद शादीशुदा महिला का धर्म परिवर्तन कराकर उससे शादी कर लेना कहां तक जायज है। पति ने प्रशासन से मामले में अविलंब कार्रवाई करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
मामले में तरहसी-पांकी के विधायक डॉ शशि भूषण मेहता ने कहा कि पीड़ित परिवार को हर संभव मदद की जाएगी। धर्म परिवर्तन के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगले 24 घंटे में प्रशासन लड़की को ढूंढ कर उसके पिता को नहीं सौंपता है तो प्रखंड अंचल कार्यालय और थाना का घेराव किया जाएगा।