Palamu: जिले के पांकी थाना क्षेत्र के बिजली ऑफिस के सामने रहने वाले अजय राम की हत्या उसकी पत्नी और प्रोपर्टी के लिए की गई थी। हत्याकांड में शामिल पत्नी का प्रेमी रंजीत कुमार उर्फ रणजीत सिंह उर्फ छोटू की गिरफ्तारी होने के बाद इसका खुलासा हुआ। रंजीत बिहार के पटना के बेलछी थाना क्षेत्र के एगडंका का रहने वाला है। उसे बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
उल्लेखनीय है कि 24-25 जुलाई की रात पांकी बिजली ऑफिस के सामने घर में घुसकर अजय राम की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। इस सिलसिले में घटना के दो दिन बाद अजय की पत्नी अमृता देवी को इस हत्याकांड में शामिल रहने के कारण गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया था जबकि दूसरे आरोपित उसकी पत्नी का प्रेमी फरार चल रहा था। 30 जुलाई को गुप्त सूचना के आधार पर उसे पांकी के इमली चौक के पास से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपित ने बताया कि अजय राम की पत्नी अमृता देवी के साथ उसका दो वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बात की जानकारी अजय राम को थी। अजय राम अक्सर अमृता को ताना मारता था और गाली-गलौच के साथ मारपीट करता था। यह बातें सुनने के बाद अमृता के प्रेमी को काफी बुरा लगता था। इसी को लेकर अमृता के साथ मिलकर रंजीत ने उसे रास्ते से हटाने और घर एवं खाली जमीन को 90 लाख रुपये में बेचकर पटना में साथ रहने की योजना बनाई। प्लानिंग के तहत अजय राम को उसके घर में घुसकर चाकू से घोप-घोप कर हत्या कर दी गई। इस घटना में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया गया है।