काठमांडू।

नेपाल के अस्पतालो में भी ऑक्सीजन की भारी कमी है, जिसके कारण कोरोना मरीजो को वहां से वापस भेजा जा रहा है। नेपाल मेडिकल कॉलेज तो बकायदा नोटिस जारी करते हुए कहा है कि कोरोना के मरीजो के परिवार स्वयं ऑक्सीजन का प्रबंध कर आए। अस्पताल की ओर से केवल चार बजे तक ही उपलब्ध कराए जा सकेंगे। काठमांडू के बड़े अस्पतालो में सुमार नेपाल मेडिसिटी से भी ऑक्सीजन के कारण मरीजो को लौटाया जा रहा है। ऑक्सीजन की कमी के कारण कोरोना मरीजो के इलाज में काफी परेशानी हो रही है।
नेपाल मेडिकल कॉलेज के निदेशक डा. राजकिशोर श्रेष्ठा ने बताया कि संक्रमितो की संख्या बढ़ रही है और ऑक्सीजन की सप्लाई सीमित है। इसके कारण अस्पताल से मरीजो को लौटाया गया है। नेपाल मेडिसिटी के सुपरीटेंडेंट डा. राज राणा का कहना है कि हमे प्रतिदिन 450-500 गैस सिलेंडर की जरूरत है, पर सप्लाई 100 तक सीमित है। मेडिकल अस्पताल के प्रशासनिक प्रबंधक बख्ता सिगडेल ने बताया कि जिन मरीजो को ऑक्सीजन की जरूरत है, हम उन्हें वापस भेज रहे है। आपदा प्रबंधन केंद्र के सचिव खगराज बराल का कहना है कि उन्होंने ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई को बंद कर दिया है। वर्तमान में एक घंटे में 15 हजार सिलेंडर की जरूरत है और सप्लाई 10 हजार है।