धनबाद।
आयकर विभाग की पिछले तीन दिनों से जारी छापेमारी में गिरिडीह की सरिया निर्माता कंपनी अतिवीर हाईटेक प्रा.लि के यहां करीब 100 करोड़ से अधिक की अघोषित संपत्ति की जानकारी मिली है। इसके अलावा टीम को 14 लॉकरों में रखे करोड़ों के गहने और 36 बैंक खाते भी मिले हैं जिनके बारे में जानकारी ली जा रही है। इसके अलावा टीम को झरिया के संजय केजरीवाल के यहां भी दो करोड़ से अधिक की अघोषित संपत्ति की जानकारी मिली है।
उल्लेखनीय हो की आयकर विभाग की रांची, पटना और जमशेदपुर के सौ से अधिक अधिकारी तथा कर्मचारीयों की टीम बुधवार की सुबह छापेमारी को लेकर गिरिडीह पहुंची थी।टीम की ओर से धनबाद में भी कंपनी के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। टीम ने कंपनी के अलग-अलग ठिकानों पर सुबह-सुबह ही धावा बोल दिया था। इस दौरान कंपनी के फाईल, कंप्यूटर, पेन ड्राइव तथा लेखा-जोखा से संबंधित कई फाइलों को अपने कब्जे में लिया था। जानकारी अनुसार नोटबंदी के बाद अतिवीर समूह में आयकर विभाग की यह तीसरी छापेमारी है। छापेमारी के दौरान आयकर टीम को नोटबंदी के दौरान कई सेल कंपनियों के माध्यम से 200 करोड़ का ट्रांजेक्शन किए जाने की जानकारी मिली है। कंपनी में छापेमारी में इतने अधिक दस्तावेज मिले हैं कि की टीम को उनकी छानबीन करने में समय लग रहा है। शुक्रवार देर रात तक छानबीन जारी रही। शनिवार को भी छानबीन जारी है।
छापेमारी के दौरान टीम की ओर से सुरक्षा व्यवस्था काफी चुस्त दुरुस्त रखी गई है। कंपनी के मालिक सहित तमाम कर्मियों पर टीम अपनी नजर बनाए हुए है। आयकर सूत्रों की मानें तो यह छापामारी कोई टैक्स चोरी का नहीं है, बल्कि जब से चाईना प्लांट स्थापित हुआ है, तब से दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है। इसके अलावा केश इन स्टॉक का भी कुछ मामला उजागर हुआ है। बताते हैं कि इस कंपनी पर आयकर विभाग की नजर लंबे अर्से से थी, और पूरे कारोबार को वाच किया जा रहा था। इसी बीच पूरा सबूत इकट्ठा होने के बाद एक साथ अतिवीर के तमाम ठिकानों पर छापेमारी की गई।d