Bhagalpur News: जिले के लोदीपुर थाना के कुछ ही दूरी पर आइसक्रीम विक्रेता की हत्या को लेकर मंगलवार की सुबह आक्रोशित लोगों ने भागलपुर गोराडीह सड़क मार्ग को जाम कर दिया। उल्लेखनीय है कि बीते देर रात्रि लोदीपुर थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर हो रहे सत्संग स्थल के समीप मुफ्त में आइसक्रीम नहीं देने पर आइसक्रीम विक्रेता जिले के सबौर थाना क्षेत्र के सरधो गांव निवासी दुःखन तांती की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी, जिसके बाद आक्रोशित लोग घटनास्थल पर एकत्रित हो गए और सड़क जामकर हत्यारे को फांसी की सजा दिलाने की मांग कर रहे थे। वहीं सड़क जाम की खबर मिलते ही घटनास्थल पर वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया।

एसएसपी ने बताया कि घटना में शामिल अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं अपराधी के इतिहास को भी खंगाला जा रहा है। घटना में प्रयुक्त की गई हथियार की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है। सत्संग के दौरान पुलिस की भी तैनाती थी, लेकिन पुलिस के जवान ने त्वरित कार्रवाई क्यों नहीं किए इसको लेकर भी जांच की जा रही है। जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मृतक की पत्नी का कहना है कि उसका कोई नहीं है इस दुनिया में। पति भी चला गया। अब खून के बदले खून का इंसाफ पत्नी मांग रही है। घटना के बाद से मृतक के परिजन का रो रोकर बुरा हाल है। उधर जाम के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। गोराडीह क्षेत्र में नौकरी करने वाले और आम लोग काफी परेशान रहे।
मंगलवार को सिटी एसपी ने दी। उन्होंने बताया कि 24 मार्च को रात्रि करीब 11:50 बजे लोदीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत विशनपुर जिच्छो पोखर के पास भागवत गीता कथा का आयोजन किया गया था। जिसमें संटू उर्फ दुःखन तांती उम्र करीब 30 वर्ष मेला में आईस्क्रीम का ठेला लगा कर बेच रहा था समय करीब 11:45 बजे रात्रि में युवक पांडो यादव उर्फ पाण्डव ने आईस्क्रीम खरीदने के विवाद को लेकर संटू उर्फ दुःखन तांती को गोली मार दिया। घटना के तुरन्त बाद थानाध्यक्ष लोदीपुर घटनास्थल पर पहुँचे एवं शीघ्र पुलिस उपाधीक्षक (विधि-व्यवस्था) एवं अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारी को घटना की सूचना दी गयी तथा एफ०एस०एल० टीम को भी घटनास्थल पर आने के लिए सूचना दिया गया। संटू को ईलाज हेतु जे०एल०एन०एम०सी०एच० भागलपुर ले जाया गया जहाँ जे०एल०एन०एम०सी०एच० के चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।
इस संबंध में लोदीपुर थाना में सुसंगत धाराओं में पंजीकृत कर वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी एवं पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी कर मात्र 04 घंटे के अन्दर नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटनास्थल के निरीक्षण के दौरान 01 खोखा बरामद किया गया तथा गिरफ्तार पांडो यादव के निशानदेही पर उसके घर से लगे बासा से घटना में इस्तेमाल की गई 01 पिस्टल, 01 मैगजीन एवं 02 जिंदा कारतूस बरामद किया गया।