सिमडेगा। छत्तीसगढ़ के रायपुर नवकार ज्वेलर्स में हुए चोरी के मामले में बांसजोर ओपी क्षेत्र से चांदी के जेवर व ईंट की बरामदगी के दौरान कुछ जेवरात चोरी कर छिपाने व आपराधिक साजिश रचने के आरोप में निलंबित ओपी प्रभारी सहित एसआई व चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं ओपी में तैनात दो पुलिस अधिकारियों व एक साक्षर आरक्षी को निलंबित किया गया है।
एसपी शम्स तबरेज ने रविवार को बताया कि पिछले दिनो ओपी क्षेत्र में 38.830 किलोग्राम चोदी के जेवरात व ईंट बरामद की गई थी। मामले के अनुसंधान के क्रम में पाए गए संदिग्ध आचरण को लेकर पूर्व में ही ओपी प्रभारी सहित एसआई व चालक को निलंबित किया गया था। मामले की गहन जांच को लेकर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में दस सदस्यीय एसआईटी का गठन किया गया था। जांच में एसआईटी ने ओपी के कुछ पुलिस कर्मियों द्वारा बरामद चांदी में से कुछ जेवरात की चोरी कर छिपाने तथा क्रिमिनल ब्रीच आफ ट्रष्ट का मामला उजागर किया। इनके निशानदेही पर छिपाए गए अतिरिक्त 14.776 किलो ग्राम चांदी के जेवरात बरामद करते हुए तीनो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
एसपी ने बताया कि ओपी में तैनात दो अन्य पुलिस पदाधिकारियों व एक साक्षर आरक्षी को भी निलंबित किया गया है। इनकी संलिप्ता के बिंदु पर भी एसआईटी जांच कर रही है। जांच रिपोर्ट के आलोक में इनके खिलाफ अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय हो कि बांसजोर थाना में चोरों से जब्त जेवरात गायब करने के आरोपी बासजोर ओपी प्रभारी एसआई आशीष कुमार ने शनिवार को अपने आवास में हाथ काट कर आत्महत्या करने का प्रयास किया। घटना के पता चलने के बाद पुलिस अफसरों ने आशीष कुमार को बचा लिया। इस घटना से पूर्व आशीष कुमार ने सुसाइड नोट भी लिखा था । बताते चलें कि आशीष कुमार 2018 बैच के सब इंस्पेक्टर हैं