.जनप्रतिनिधि राजनीतिक हित से ऊपर उठकर लोगों को वैक्सीन दिलाने के लिए प्रेरित करें: डीसी
हमारी पंचायत हमारी जिम्मेदारी के तहत हमारा पंचायत टीकाकरण युक्त पंचायत की दिलाई गई शपथ
कोडरमा।
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चेन को तोड़ने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा हर प्रकार के तरीके अपनाए जा रहे हैं। लोगों के बीच जाकर टीकाकरण को लेकर फैली भ्रांतियां और अफवाहें को दूर किया जा रहा है। इस क्रम में रविवार को ज़िले की हर एक पंचायत में शतप्रतिशत टीकाकरण करने और भविष्य में पंचायत को कोरोना मुक्त रखने हेतू जनप्रतिनिधियों एवं आम जनों के सहयोग से ‘हमारी पंचायत, हमारी जिम्मेदारी’ अभियान शुरू किया गया। इसे लेकर उपायुक्त रमेश घोलप डोमचांच प्रखंड के मसनोडीह गांव पहुंचे। गांव के बीच बने चबूतरे पर बैठ कर ग्रामीणों के साथ चौपाल करते हुए उनसे बातचीत की। गांव के ही गणमान्य व प्रतिष्ठित व्यक्ति व जनप्रतिनिधियों के साथ रूबरू होते हुए उन्हें कोविड वैक्सीनेशन का टीका लगवाने हेतु प्रेरित किया। कोविड टीका को लेकर फैली भ्रांतियों के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करते हुए उपायुक्त ने कहा कि कोरोना महामारी को रोकने में टीकाकरण सबसे असरदायक तरीका है। शत प्रतिशत जनमानस को कोविड टीका से लाभान्वित किया जा सके इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसमें आप सभी लोगों का सहयोग अपेक्षित है। उन्होने कहा की कोरोना वैक्सीन से जुड़ी सभी भ्रांतियां पूर्ण रूप से गलत है। कोविड वैक्सीन हम सभी के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है।इस वैक्सीन को देश के सर्वश्रेष्ट बैज्ञानिकों ने मिलकर अनेक चरणों के प्रयोग के बाद बनाया है। एक जिम्मेवार नागरिक होने के नाते दूसरों को भी जागरुक करने का कार्य करें। इस महामारी से बचने के लिए वैक्सीन अत्यंत महत्वपूर्ण है। अपने लिए और अपनों की सुरक्षा के लिए वैक्सीन की दोनों डोज अवश्य लें और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें।
उपायुक्त ने कहा कि मैं आप लोग तक पहुंचा, आप लोगों ने आगे बढ़कर कोरोना का टीका लिया तो यह जिले को संक्रमण के युद्ध में जीत की दिशा में कारगार साबित होगा। कोरोना टीकाकरण के महत्व से ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि स्वंय से शुरूआत कर परिवार एवं गांव-समाज के लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव की दिशा में एक कदम आगे बढ़कर टीका लगवाने की भूमिका निभाएं। गांव के प्रबुद्ध जन के साथ-साथ युवा और साक्षर वर्ग के लोगों को संक्रमण से बचाव की दिशा मे गांव-समाज की सुरक्षा का बीड़ा लेने को कहा, तभी गांव-समाज स्वस्थ और संक्रमण मुक्त होगा। झोलाछाप डाॅक्टरों से बचें, वैसे लोगों पर जिला प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगी।मौके पर उप विकास आयुक्त आर रॉनिटा, निदेशक डीआरडीए नेलशम इयोन बागे, अपर समाहर्ता अनिल तिर्की, अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार, स्थापना उप समाहर्ता पारस यादव, गोपनीय प्रभारी जयपाल सोय,जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी सुबीर रंजन, सहायक निबंधक चंद्रजीत खलखो, सिविल सर्जन डॉ एबी प्रसाद,प्रमुख सत्यनारायण यादव, एमओआईसी कोडरमा डॉक्टर रंजीत कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शिव नंदन बड़ाईक व गांव के अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
जनप्रतिनिधि सेवा भाव के साथ राजनीतिक हित से ऊपर उठकर कार्य करें
उपायुक्त ने चौपाल में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान और भावी जनप्रतिनिधि निःस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा करें।इस वैश्विक आपदा के समय समाज के सभी वर्ग और समुदाय को एक होकर कार्य करने की आवश्यकता है। ग्रामीणों को कहा कि जमीनी सच्चाई से रूबरू होना आप सभी को अति आवश्यक है। आपकी सजगता एवं जागरूकता हीं स्वंय की रक्षा के साथ-साथ गावं-समाज का विकास जुड़ा है। आपके गांव में टीकाकरण केंद्र बनाया जाएगा या मोबाईल वैन आएगा, आप जरूर से जरूर टीका लगवाया लिजिएगी। इससे आप स्वंय को कोरोना संक्रमण से सुरक्षा प्रदान तो करेंगे ही साथ ही आपके परिवार के सदस्य भी सुरक्षित रहेंगे। सक्रमण कोई जात-पात, ऊँच-नीच व अन्य किसी भी व्यक्ति विशेष को नहीं पहचानता है। यह एक कोरोना संक्रमण जो कि देश में वैश्विक महामारी का रूप लेकर जन-जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। इसे वक्त कोरोना संक्रमण से बचाव की एक मात्र दवा कोरोना का टीका है। इसे आप सभी अवश्य लें।
टीका बहुत ही असरदार और सुरक्षित है: शालिनी
शालिनी गुप्ता प्रधान कार्यकारी समिति जिला परिषद कोडरमा ने कहा कि यह टीका में बहुत ही असरदार और सुरक्षित है इसलिए आप सभी लोग टीका लगवाएं। कोरोना वायरस से ब्लैक फंगस व अन्य जानलेवा बीमारी हो रहे हैं। इन जानलेवा बीमारी से बचने के लिए टीकाकरण आवश्यक होगा। आप अपनी सुरक्षा और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए अनिवार्य रूप से टीका लगवायें।
शत्-प्रतिशत टीकाकरण को लेकर दिलाया गया शपथ
उपायुक्त ने ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुरक्षा कवच, कोविड-19 का टीका लगाने व अपने परिजनों, परिचितों एवं आस-पास के लोगों को भी टीका लेने के लिए प्रेरित की शपथ दिलाई। ग्रामीणों ने कोविड के लक्षण होने पर या किसी कोविड संक्रमित के सम्पर्क में आने पर अपने आप को अलग रखने और तुरंत अपनी जाँच करवाने की शपथ लिये। कोविड समुचित व्यवहार, यथा-सामाजिक दूरी, मास्क का प्रयोग, हाथ की सफाई को अपनायेंगे एवं कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के सभी उपायों को अपने व्यवहार का हिस्सा बनायेंगे। कोरोना की चेन को तोड़ने तथा पंचायत को सुरक्षित रखने की जिम्मेवारी एवं अपने पंचायत को कोरोना मुक्त बनाने की शपथ दिलाई गई।