नवादा।
रजौली थाना क्षेत्र के सवैयाटांड पंचायत के चटकरी गांव के समीप अवैध अभ्रक खनन के दौरान की गई ब्लास्टिक में एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान बाराटांड निवासी सगीर मियां के रूप में की गई है। घटना बुधवार की सुबह की है। मिली जानकारी अनुसार अवैध शारदा अभ्रक खदान में सुबह में ही अवैध खनन का काम शुरू हुआ था, जिसमें चट्टान को ब्लास्ट करने को लेकर विस्फोटक सामग्री का इस्तेमाल किया। ब्लास्ट के कारण मजदूर चट्टान के टुकड़े की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। बताया जाता है कि वर्षो से माफिया तत्वो द्वारा नक्सल प्रभावित इलाके के शारदा अभ्रक खदान से उत्खनन कार्य किया जा रहा है। फिलहाल बगल के एक पंचायत के मुखिया और उसके समर्थको की संलिप्ता बताई जा रही है। इसके पूर्व कोडरमा के एक माफिया का खदान पर कब्जा था। लेकिन कुछ दिन पूर्व ही मुखिया ने दर्जनो समर्थको के साथ माइंस पर कब्जा जमा लिया है। रजौली थाना के प्रभारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर वहां पुलिस बल को भेजा गया है।