गिरिडीह। पचम्बा थाना क्षेत्र अंतर्गत नवाडीह के आगे पुल के समीप शराब लदी कार की मोटरसाईकिल से हुई टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो युवक घायल हो गए। घटना रविवार सुबह 9 बजे की है। मृतक की पहचान जमुआ प्रखंड के चितरडीह पंचायत अंतर्गत खरीकवाटांड़ गांव निवासी युसूफ अंसारी के रूप में की गई है, जबकि घायलों में आलम अंसारी और जाकिर अंसारी शामिल है। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक में आग लग गई । घटना के बाद जमकर हंगामा हुआ। मृतक के भाई जो आर्मी के जवान है उनकी पुलिस के साथ नोंकझोंक हो गई।
जानकारी अनुसार कार जमुआ की ओर जा रही थी वही बाइक सवार 3 युवक पचम्बा की ओर आ रहे थे । इसी दौरान तेज रफ्तार कार की बाइक से आमने सामने से जोरदार टक्कर हो गई। घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी नीतीश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। शराब लदे कार में पुलिस का बोर्ड लगा था। जिसे लेकर मृतक के परिजन और स्थानीय लोग पुलिस में भी झड़प हो गई। लोगों ने इस बात को लेकर आक्रोश था कि आखिर मुख्य पथ पर शराब लदी वाहन कैसे जा रही थी।
बाद में सूचना पर डीएसपी वन संजय राणा एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी सदल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण किया। घटना के बाद इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। वाहन में शराब की बड़ी खेत भी मिली है फिलहाल पुलिस हर मामले की जांच कर रही है।