चतरा। दिल्ली के चांदनी चौक स्थित सिद्धी ज्वेलरी के दुकान से चोरी गए सोने के 2.5 किलोग्राम को बरामद करते हुए प्रतापपुर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। छापेमारी में पुलिस को आरोपित के घर से 330 जोड़ी सोने का इयर रिंग, 29 जोड़ी सोने का नेकलेस मिला है। आरोपित युवक थाना क्षेत्र के कौरा गांव का रहने वाला छोटू रजक है। मालूम हो कि दिल्ली के चांदनी चौक स्थित सिद्धि ज्वेलरी से वहां काम करने वाले दो लोग सोने की ज्वेलरी चोरी कर फरार हो गए थे।
एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बुधवार को प्रेसवार्ता में बताया कि 11 नवंबर को ज्वेलरी दुकान से गहने चोरी किए गए थे। चोरी की घटना को वहां काम करने वाले दो कर्मचारियों ने अंजाम दिया था। इसको लेकर नई दिल्ली कोतवाली थाने में कांड दर्ज किया गया था। वहां की पुलिस ने चतरा एसपी को इसकी जानकारी दी थी।
अनुसंधान में पता चला कि गहने आरोपित छोटू रजक के घर में रखे गए है। इस पर एसपी ने थाना प्रभारी विनोद कुमार के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया, जिसमें दिल्ली पुलिस के एएसआई योगेश कुमार भी शामिल थे। छापेमारी दल ने छोटू रजक के घर छापेमारी कर जेवरात बरामद कर लिया। छापेमारी दल में थाना प्रभारी विनोद कुमार के अलावा पुअनि अखिलेश कुमार यादव के अलावा जिला के पुलिस जवान शामिल थे।