रांची।
एक करोड़ के इनामी माओवादी नक्सली प्रशांत बोस और उनकी पत्नी शीला मरांडी सहित छह नक्सलियों को सोमवार को सरायकेला से रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में शिफ्ट कर दिया गया है। बताया जाता है कि यह फैसला सुरक्षा कारणों से लिया गया है।
जानकारी अनुसार रांची शिफ्ट किए गए नक्सलियों में प्रशांत बोस और उसकी पत्नी तथा वीरेंद्र हांसदा उर्फ जितेंद्र ,राजू टुडू उर्फ निखिल, कृष्णा वाहदा उर्फ हेवेन और गुरु चरण बेदरा शामिल है।
बताया जाता है कि रिमांड अवधि पूरी होने के बाद रविवार को सभी को कोर्ट में पेश किया गया था। फिर रिमांड की अवधि बढ़ाने की मांग की गई थी, पर अदालत से रिमांड नहीं मिली थी। इसके बाद सभी को सरायकेला जेल भेज दिया गया था। पर दूसरे दिन सोमवार को विशेष सुरक्षा कारणों से सभी को रांची केंद्रीय कारावास में शिफ्ट कर दिया गया। जेल सुपरिटेंडेंट हामिद अख्तर ने बताया कि सभी को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखा गया है।
पुलिस ने प्रशांत को सड़क मार्ग से लेकर रांची पहुंची और जेल प्रशासन से आदेश मिलने के बाद उसे जेल में रख दिया. प्रशांत बोस को जेल के अंदर अलग सेल में रखा गया है. जेल के अंदर प्रशांत से किसी को मिलने की अनुमति नहीं है. जेल प्रशासन का कहना है कि प्रशांत बोस पर सीसीटीवी के माध्यम से 24 घंटे निगरानी की जाएगी. इसके अलावा प्रशांत का स्वास्थ्य को देखते हुए डॉक्टरों की विशेष व्यवस्था की गई है.