रांची। लालपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को हुई गैंगवार में अपराधी कालू लामा की हत्या मामले में पुलिस ने एक अपराधी राजू तांती को गिरफ्तार किया है। शेष घटना में शामिल लवकुश शर्मा सहित अन्य अपराधियों की तलाश की जा रही है। जबकि एक दर्जन संदिग्ध अपराधियों को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है। बताया जा रहा है कि जहानाबाद के शूटर ने हत्या की घटना को अंजाम दिया है।
एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा द्वारा गठित एसआईटी अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकाने पर छापेमारी में जुटी है। मालूम हाे कि लामा गिरोह और शर्मा गिरोह के बीच हुई गैंगवार में अपराधी कालू लामा मारा गया था, जबकि उसके भाई राजू लामा और एक अन्य युवक शुभम विश्वकर्मा बुरी तरह घायल हो गए थे। कालू लामा को चार गोली मारी गई थी। मौके पर मौजूद सीसीटीवी फुटेज में लवकुश शर्मा गैंग के अपराधी गोलियां बरसाते देखे गए है। फुटेज से पता चला है कि पांच की संख्या में अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। उल्लेखनीय हो कि गैंगवार में मारा गया कालू लामा कुख्यात अपराधी था। उस पर रांची के अलग अलग थाने में कुल 18 मामले दर्ज है। घायल शुभम विश्वकर्मा पर छह मामले दर्ज है। कालू लामा कुछ दिन पहले ही जमानत पर जेल से बाहर निकला था।