देवघर। सावन की दूसरी सोमवारी को बाबा मंदिर प्रांगण और आसपास के इलाके बोल बम के नारों से गूंज उठे । पहले प्रातः 3.50 बजे से ही बाबा मंदिर गर्भगृह का पट खुलते ही जलअर्पण का दौर शुरू हो गया। भीड़ इस कद्र है कि कांवरियों की कतार तड़के सुबह कुमैठा तक पहुंच गई। हर कांवरियों के मुंह पर बोल बम का नारा है । शिव भक्तों की गूंज से रूट लाइन गुंजवान हो रहा है। दूसरी सोमवारी को शाम 5 बजे तक 120620 श्रद्धालुओं ने बाबा पर जलार्पण किया। जलार्पण काउंटर से 43205 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया। शीघ्र दर्शनम से 2500 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया। डाक बम श्रद्धालुओं की संख्या 595 रही।
कांवरिया कतार बद्ब हो बाबा का जयघोष करते हुए निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। कांवरियों की भारी भीड़ को देखते हुए उनकी सुविधा और सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी स्वयं उपायुक्त मंजूनाथ भजत्री कर रहे हैं। रूट लाइन के हर पॉइंट पर शिव भक्तों की सुविधा और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कतारबद्ध कांवरिया कुमैठा ,नंदन पहाड़, परमेश्वर दयाल रोड , बरमसिया ,बीएड कॉलेज, तिवारी चौक, शिवराम झा चौक, नेहरू पार्क से मान सिंधी फुट ओवर ब्रिज होते हुए मंदिर के गर्भ में लगे अर्ध के माध्यम से जलार्पण कर रहे हैं।
रविवार रात दस बजे से ही डीसी मंजूनाथ भजंत्री और एसपी सुभाष चंद्र जाट अलग अलग टीम बनाकर बाइक से पूरे रूटलाइन में भ्रमणशील रहे। वरीय अधिकारियों द्वारा लगातार घूमते रहने के कारण रूटलाइन के हर क प्वाइंट पर तैनात दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी चौकस रहे। यह पहले से तय था कि कतार को सिंगल ही रखना है। नंदन पहाड़ और एक दो प्वाइंट पर कभी कभी दोहरी कतार बन गयी, जिसे जल्द ही व्यवस्थित कर लिया गया।