सरायकेला-खरसावां। खरसावां गोलीकांड के वीर शहीदों की वेदी पर संकल्प लेने की जरूरत है कि आदिवासी समाज पीछे न रह जाए । ये बातें केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने खरसावां शहीद दिवस के मौके पर शहीद वेदी पर नमन कर श्रद्धांजलि देते हुए कही। उल्लेंखनीय हो कि 1 जनवरी 1948 खरसावां गोलीकांड में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि देने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत शहीद स्थल पर पहुंचे थें।
केंद्रीय मंत्री ने वीर शहीद वेदी पर माल्यार्पण के बाद पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कहा कि प्रतिवर्ष शहीद दिवस के पर लोग शहीदों को श्रद्धांजलि देने यहां पहुंचते हैं। बलिदान देख दुख तो होता है लेकिन आज शहीदों के प्रति जो सच्ची श्रद्धांजलि देने जनसैलाब उमड़ता है उसे देख तसल्ली मिलती है।
अर्जुन मुंडा ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में रोजगार, स्वास्थ्य, संवैधानिक अधिकार के प्रति जागरूक होकर आज आदिवासी समाज आगे बढ़े तभी खरसावां की पावन धरती पर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि हम दे सकेंगे । उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में नये क्षितिज का निर्माण हो रहा, जिसमें आदिम जनजाति का भी विकास हो रहा है।