कोलकाता।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मतदान के दिन प्रधानमंत्री की रैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि या मतदाताओं को प्रभावित करने का प्रयास है जो चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। उन्होंने चुनाव आयोग पर भी उंगली उठाई और कहा कि नंदीग्राम में हिंसा की तृणमूल ने 63 शिकायतें दर्ज कराई है पर चुनाव आयोग ने कार्रवाई नहीं की। चुनाव आयोग और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर केंद्रीय बल के जवान भी मतदाताओं को धमका रहे हैं। भाजपा को वोट देने का दबाव बना रहे हैं।
ममता ने कहा मैंने ऐसा खराब चुनाव आज तक नहीं देखा। हालांकि ममता बनर्जी ने दावा किया कि 90 फीसदी मतदाता तृणमूल को वोट दिया है। इसलिए नंदीग्राम की चिंता नहीं बल्कि लोकतंत्र की चिंता है। जिसे भाजपा ने ध्वस्त किया है। इससे पहले मुख्यमंत्री नंदीग्राम के एक पोलिंग बूथ पर पहुंच गई। वहां से राजपाल जगदीप धनकर को फोन लगाकर मदद की अपील की। ममता ने कहा कि स्थानीय लोगों को वोट डालने नहीं दिया जा रहा है। मैं आपसे अपील कर रही हूं कृपया संज्ञान ले।