चाईबासा(पश्चिम सिंहभूम)। मंझारी थाना क्षेत्र के जांगीबुरू स्कूल के पास रोड के नीचे एक तेल टैंकर पलट गई। जिसके चपेट में आने से तीन मासूमो की जान चली गई। घटना मंगलवार की है। मृतक बच्चो की पहचान सुखमति तामसोय 5 वर्ष सहित आठ माह के सागर तामसोय व 6 माह के पानी तामसोय शामिल है। घटना के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवारो को शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
जानकारी अनुसार जमशेदपुर से तेल लेकर जा रही टैंकर का ब्रेक फेल हो जाने के कारण यह घटना हुई है। टैंकर चालक शंकर पासवान ने बताया कि बैक करने के क्रम में टैंकर का ब्रेक फेल हो गया और टैंकर अनियंत्रित हो गई और स्कुल के समीप पलट गई। जिससे सड़क किनारे बैठे 3 बच्चें इसकी चपेट में आ गए और घटना स्थल पर ही तीनों बच्चों की मौत हो गई है। जांगीबुरु संकीर्ण घाटी है। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गयी। बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जमा थे। मौके पर पहुॅची मंझारी थाने थाना की पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।