Koderma News:- रांची-पटना मुख्य मार्ग के कोडरमा घाटी में शनिवार सुबह नौवां माइल के पास एक तेल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर पश्चिम बंगाल से रिफाइन तेल लेकर बिहार की ओर जा रहा था। कोडरमा घाटी में सड़क पर ही पलट गया। टैंकर पलटते ही उसमें भरा रिफाइन तेल सड़क पर बहने लगा।

घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों ने बहते तेल को देखा तो अपने-अपने घरों से बाल्टी, डब्बा और जो भी बर्तन मिला, लेकर घटनास्थल पर दौड़ पड़े। लोग सड़क पर बहे तेल को भरने में लग गए।
इस घटना से रांची-पटना मुख्य मार्ग पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया। कई छोटी गाड़ियां तेल पर फिसल गईं। कई यात्री वाहन भी फंसे हुए हैं। सूचना मिलते ही कोडरमा थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने पुलिस बल को मौके पर भेजा। क्रेन भी मंगाई गई है। टैंकर को हटाकर जल्द ही रास्ता साफ किया जाएगा।
थाना प्रभारी ने बताया कि टैंकर का चालक और उपचालक सुरक्षित हैं।