बेतिया। बेतिया से 30 किलोमीटर दूर गंडक दियारा में पुलिस और शराब तस्करों के बीच हुए मुठभेड़ में कुख्यात जटा यादव की मौत हो गयी। जबकि गिरोह का एक सदस्य ध्रुप यादव बाह में गोली लगने से घायल हो गया। अपराधी घायल ध्रुप यादव को लेकर फरार हो गए। घटना बीती रात यूपी सीमा से सटे श्रीनगर थाना के नारायणपुर दियारा में चैनपट्टी घाट के समीप की है।
बेतिया के प्रभारी एसपी सह मोतिहारी एसपी डॉ. कुमार आशीष ने आज यहां बताया कि शराब तस्करों औरपुलिस के बीच रविवार देर रात दो बजे हुई मुठभेड़ में गोली लगने से जटा यादव की मौत हुई है। उसका एक साथी ध्रुप यादव भी गंभीर हुआ है। जटा यादव बैरिया के गंभीरपुर निवासी स्व.राजहरण यादव का पुत्र था जो श्रीनगर के बैजुआ पटेरवा में रह रहा था। वह हत्या, अपहरण, रंगदारी के मामलों में शामिल रह चुका है। अपराधियों की संख्या 20-25 के बीच में थी। घायलों व घटना में शामिल अपराधियों को खोजने के लिए आधे दर्जन थानों की पुलिस टीम सर्च अभियान चला रही है।
एसपी ने बताया कि पुलिस ने आत्मरक्षार्थ 11 राउंड गोलिया चलायी है। जबकि अपराधियों ने 30-40 राउंड फायरिंग की है। घटना स्थल से 29 गोली, एक खोखा, दो मोबाइल, एक बैग, 47800 रुपया, 946 लीटर शराब समेत ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की गयी है। एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय ने बताया कि शराब तस्करों की सूचना पर श्रीनगर थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ पहुंचे थे। यूपी से नाव पर शराब की खेप लायी गयी थी। ट्रैक्टर-ट्रॉली पर उसे लादा जा रहा था। थानाध्यक्ष ने शराब तस्करों को सरेंडर करने के लिए कहा तो उनलोगों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। बचाव में की गयी फायरिंग में जटा यादव मारा गया।